विभिन्न स्तर के अधिकारियों का तबादला

शुक्रवार को विभिन्न स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया। उपायुक्त टैक्स आडिट आगरा रमेश कुमार सिंह को संयुक्त आयुक्त पद पर प्रोन्नत कर संयुक्त आयुक्त कार्यपालक रेंज सी कानपुर में तैनात किया गया है। अपर आयुक्त ग्रेड-दो जय शंकर सहाय अयोध्या (अपील- 1) को अपर आयुक्त ग्रेड-दो अपील-दो का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मिर्जापुर में अपर आयुक्त ग्रेड- दो शरद शुक्ला अब इसी पद पर सोनभद्र में तैनात किया गया है। गाजियाबाद में अपर आयुक्त ग्रेड-दो अपील- एक धर्मवीर सिंह को इसी पद पर अपील-तीन में तैनात किया गया है। लखनऊ में तैनात अपर आयुक्त ग्रेड- दो (एसआईबी) अंजनी कुमार अग्रवाल इसी पद पर आगरा में तैनात किंए गए हैं। लखनऊ में तैनात अपर आयुक्त ग्रेड-दो (अपील-4) कैलाश नाथ पाल अब इसी पद पर कानपुर भेजे गए हैं।

पदोन्नति, तैनाती/ नवीन तैनाती

  • धनन्जय शुक्ला IAS अपर आयुक्त राज्य कर लखनऊ को अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर लखनऊ जोन प्रथम का अतिरिक्त प्रभार ।
  • आनन्द कुमार सिंह अपर आयुक्त ग्रेड-2 अपील -3 राज्य कर ग़ाज़ियाबाद से अपर आयुक्त ग्रेड-2 SIB वाराणसी प्रथम।
  • ब्रजेश कुमार उपायुक्त राज्य कर खण्ड-6 मुजफ्फरनगर की पदोन्नति संयुक्त आयुक्त के पद पर व तैनाती संयुक्त आयुक्त SIB रेन्ज-ए वाराणसी प्रथम के पद पर
  •  अनिल कुमार सिंह संयुक्त आयुक्त SIB रेंज ए वाराणसी अपर आयुक्त ग्रेड-2 के पद पर पदोन्नत व अपर आयुक्त अपील -4 राज्य कर लखनऊ के पद पर तैनात
  • लक्ष्मी कांत शुक्ला अपर आयुक्त ग्रेड -2 अपील सोनभद्र अपर आयुक्त ग्रेड 1 के पद पर पदोन्नत व अपर आयुक्त ग्रेड-1 उच्च न्यायालय कार्य राज्य कर प्रयागराज के पद पर तैनात
  • रमेश कुमार सिंह वैस उपायुक्त टैक्स आडिट आगरा संयुक्त आयुक्त के पद पर पदोन्नत व संयुक्त आयुक्त कार्यपालक रेंज सी कानपुर द्वितीय के पद पर तैनात
  • शरद कुमार शुक्ला अपर आयुक्त ग्रेड 2 अपील राज्य कर मिर्जापुर को अपर आयुक्त ग्रेड 2 अपील राज्य कर सोनभद्र का अतिरिक्त प्रभार
  • जय शंकर सहाय अपर आयुक्त ग्रेड 2 अपील प्रथम अयोध्या को अपर आयुक्त ग्रेड 2 अपील 2 राज्य कर अयोध्या के पद का अतिरिक्त प्रभार
  • धर्मवीर सिंह अपर आयुक्त ग्रेड 2 अपील प्रथम राज्य कर ग़ाज़ियाबाद को अपील 3 ग़ाज़ियाबाद का अतिरिक्त प्रभार
  • अंजनी कुमार अग्रवाल अपर आयुक्त ग्रेड 2 मुख्यालय लखनऊ अपर आयुक्त ग्रेड 2 SIB आगरा के पद पर स्थानांतरित
  • कैलाश नाथ पाल अपर आयुक्त ग्रेड 2 अपील 4 राज्य कर लखनऊ अपर आयुक्त ग्रेड 2 अपील 4 कानपुर के पद पर स्थानांतरित
  •  मोनू त्रिपाठी अपर आयुक्त ग्रेड 2 उच्च न्यायालय कार्य प्रयागराज अपर आयुक्त ग्रेड 2 SIB ग़ाज़ियाबाद द्वितीय के पद पर स्थानांतरित
  • दीनानाथ अपर आयुक्त ग्रेड 2 अपील 2 अयोध्या अपर आयुक्त ग्रेड 2 SIB प्रयागराज के पद पर स्थानांतरित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *