फर्रुखाबा/कमालगंज, समृद्धि न्यूज। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे आपरेशन धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने 24 घंटे में जिले भर से पांच दर्जन वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी वारंटियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
वारंटियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत कमालगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव रानू खेड़ा निवासी रामबहादुर पुत्र रामस्वरूप, संजीव पुत्र नरवीर तथा पीथूपुर मेंहदिया निवासी अमरपाल पुत्र हरिभान चंद्र, महेंद्र पुत्र रामसेवक निवासी नगला खेम रैंगाई के मजरा फतेह नगला व बादाम सिंह पुत्र विशाल सिंह निवासी भूलनपुर को गिरफ्तार कर लिया। इसी प्रकार से पुलिस ने फतेहगढ़ में 4, फर्रुखाबाद में 8, थाना मऊदरवाजा क्षेत्र से 3, कम्पिल से 6, मेरापुर से 4, मोहम्मदाबाद से 1, कायमगंज से 4, शमशाबाद से 4, नवाबगंज से 4, जहानगंज से 3, कमालगंज से 5, राजेपुर से 5, अमृतपुर से 6 व थाना कादरीगेट क्षेत्र से 3 वारंटियों को गिरफ्तार किया है।