अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप ,प्रदर्शन कर जतायी नाराजगी

चेहरे से तो डाला चश्मा, ग्राम प्रधान समेत अन्य पर प्रतिमा खंडित करने का आरोप

बहराइच समृद्धि न्यूज जिले के नौवनपुरवा गांव में स्थापित अंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी जानकारी होते ही काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। सभी ने ग्राम प्रधान समेत अन्य पर प्रतिमा में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम नौवन पुरवा के मजरा अरनवा में अंबेडकर पार्क स्थित है। पार्क में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है। डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर लगे चस्मा को अराजक तत्वों ने तोड़ दिया। इसकी जानकारी होने पर रविवार दोपहर को काफी संख्या में गांव के लोग पहुंच गए। सभी ने प्रतिमा खंडित किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। प्रतिमा से चश्मा तोड़े जाने की शिकायत थाने में दी गई। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र बहादुर सिंह ने पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा। पुलिस ने मौके की जांच की। गांव निवासी जगजीवन, राम अवतार, मोहन, सत्रोहन, संजय, महेश अंबेडकर, राम आधार समेत अन्य ने संयुक्त रूप से तहरीर दी। जिसमें ग्राम प्रधान कृष्ण गोपाल, राम सरन, नीरज पर प्रतिमा खंडित करने का आरोप लगाया है। सभी ने प्रतिमा सही कराने और आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जांच के बाद मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। गांव में पुलिस बल को मुस्तैद कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *