आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शनिवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। 19 फरवरी से होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति से जो टीम घोषित की है उसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भी जगह दी गई है। बुमराह को भले ही टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उनकी मौजूदगी फिटनेस हासिल करने पर निर्भर करेगी। भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. सारी चर्चा जसप्रीत बुमराह की फिटनेस और मोहम्मद सिराज को ड्रॉप किए जाने को लेकर हो रही है. इन सबके बीच टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रूप में आई है, जो पिछले कई महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे थे. शमी के लिए भी चैंपियंस ट्रॉफी में चुना जाना बेहद खास है क्योंकि अपने 12 साल के इंटरनेशनल करियर में उन्हें पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार 18 जनवरी को मुंबई में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया. यही स्क्वॉड टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच की सीरीज का हिस्सा भी होगा. इस स्क्वॉड में स्टार पेसर शमी को भी जगह मिली है, जो वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया में लौट रहे हैं. शमी चोट के कारण पिछले एक साल से भी ज्यादा वक्त तक बाहर रहे थे. हालांकि वनडे सीरीज से पहले शमी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे लेकिन नजरें सबकी चैंपियंस ट्रॉफी पर टिकी हैं क्योंकि वनडे फॉर्मेट और आईसीसी टूर्नामेंट में उनका जलवा देखने को मिलता है. सिर्फ इतना ही नहीं, 2013 में अपना डेब्यू करने वाले शमी पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे. उन्हें 2013 में टूर्नामेंट जीतने वाली भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी, जबकि 2017 में भी फिटनेस और फॉर्म के चलते वो बाहर रहे थे.
भारत का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी.