प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में आज भीषण आग लग गई। मेला क्षेत्र में दूर-दूर तक धुएं के गुबार उठते हुए नजर आने लगे। आग की तेज लपटें फैलती हुई दिखने लगीं। मौके पर मौजूद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नही है।
प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां सेक्टर 19 में सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि उसने कई कैंपों को अपनी चपेट में ले लिया.
मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अखाड़ा थाना प्रभारी भास्कर मिश्रा ने बताया कि सेक्टर 19 में एक के बाद एक दो सिलेंडर फट गए. धमाकों की वजह से कैंपों में आग लग गई. आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग सुरक्षित जगहों की ओर भागने लगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर तुरंत संज्ञान लिया. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. प्रयागराज में महाकुंभ मेले के सेक्टर 5 में आग लग गई है.
बताया जा रहा है कि विवेकानंद सेवा समिति वाराणसी के टेंट में खाना बनाते समय यह आग लगी है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. आग ने और टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे उनमें रखे गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट होने लगे और देखते ही देखते 20 से 25 टेंट जल कर राख हो गए.
प्रयागराज के DM रविंद्र कुमार मंदर ने कहा, "आज 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना हमे मिली थी। अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी जिसको बुझा लिया गया है। स्थिति सामान्य… pic.twitter.com/BhMxc9io18
— Dinesh shukla (Journalist)
(@Dinehshukla) January 19, 2025
आग से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं
आग की इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. सेक्टर 5 में लगी आग धीरे-धीरे बढ़कर सेक्टर 19 और 20 में भी पहुंच गई. तेज हवा होने की वजह से आग तेजी से फैल गई और आसपास के टेंटों को भी अपनी चपेट में ले लिया. जिला प्रशासन ने बताया है कि आग पर काबू पा लिया गया है. प्रशासन ने अपील की है कि चिंता करने की कोई बात नहीं है. अफवाहों पर भी ध्यान नहीं देने की अपील की गई है. हालांकि, प्रशासन ने यह नहीं बताया कि आखिर आग कैसे लगी और इतनी विकराल रूप कैसे ले ली.
श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए बनाए गए हैं टेंट
मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए टेंट की व्यवस्था भी की गई है. इसके लिए श्रद्धालुओं को भुगतान करना पड़ता है. आग की शुरुआत टेंट से ही हुई. टेंट में रहने-खाने की पूरी व्यवस्था मिलती है. ऐसे में माना जा रहा है कि टेंट में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट होने के बाद यह आग लगी. टेंट एक लाइन से लगाए गए हैं और सभी आपस में सटे हुए हैं. ऐसी स्थिति में आग देखते ही देखते कई टेंटों को अपनी चपेट में ले ली है.
सीएम योगी ने घटना का लिया संज्ञान
उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर सभी बड़े अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। बताया जाता है कि मौके पर मौजूद दमकल की गाड़ियों और एसडीआरएफ की टीम ने करीब आधे घंटे के अंदर आग पर पूरी तरह के काबू पा लिया। आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अखाड़ों को कोई नुकसान नहीं
रेलवे लाइन के नीचे गीता प्रेस गोरखपुर के पांडाल में आग लगी थी। इस अग्निकांड में अखाड़ों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सभी अखाड़े सुरक्षित हैं। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। वहीं प्रयागराज के DM रविंद्र कुमार मंदर ने कहा, “आज 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना हमें मिली थी। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी जिसको बुझा लिया गया है। हालात सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।”
महाकुंभ अग्निकांड: "महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में दो-तीन सिलेंडर फट गए, जिससे शिविरों में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया है। सभी लोग सुरक्षित हैं और कोई घायल नहीं हुआ है। मामले की जांच कराई जाएगी।" , “एडीजी भानु भास्कर कहते हैं।
महाकुंभ में सिलेंडर विस्फोट के कारण लगी आग:… pic.twitter.com/ZHWU6wlBIa
— Dinesh shukla (Journalist)
(@Dinehshukla) January 19, 2025