नवनिर्मित घाटों में से एक घाट महाराणा प्रताप के नाम पर रखने की उठाई मांग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। महाराणा प्रताप की 429वीं पुण्यतिथि पर करणी सेना ने बद्री विशाल महाविद्यालय पहुंचकर जिलाध्यक्ष मंथन ठाकुर के नेतृत्व में मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। संगठन पदाधिकारियों ने महाराणा प्रताप का जय घोष किया। करणी सेना की तरफ से पांचाल घाट पर बन रहे नए घाटों में से एक घाट का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर रखने की मांग की गई है। शहर में महापुरुषों के नाम पर मार्गों का नामकरण करने की मांग भी उठाई गई।
रविवार को बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। राजपा सत्य जिलाध्यक्ष मनोज सिंह गौर ने कहा कि महाराणा प्रताप ने अपना सुख वैभव छोड़ कर जंगल में रहना स्वीकार किया, लेकिन मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की। उनका जीवन चरित्र प्रेरणा दायक है। विपिन अवस्थी ने कहा कि महाराणा प्रताप का बलिदान समस्त सनातन समाज पर एक उपकार है। उन्होंने अपना सब कुछ बलिदान कर धर्म की रक्षा की। कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि महाराणा प्रताप का नाम उनके त्याग और बलिदान की वजह से इतिहास में अमर हो चुका है। युवाओं को नशे आदि से दूर रहकर महापुरुषों से सीख लेनी चाहिए। विश्व क्षत्रिय परिषद जिलाध्यक्ष विक्की ठाकुर ने कहा कि महाराणा प्रताप के जीवन से आज के युवाओं को सीखना चाहिए। महाराणा प्रताप ने एक कुशल योद्धा के साथ एक लोकप्रिय राजा भी थे। करणी सेना जिलाध्यक्ष मंथन ठाकुर ने कहा कि संगठन की जो मांग थी कि शहर में महाराणा प्रताप मूर्ति स्थापित हो, उसपर कार्य चल रहा है, यह अच्छी बात है, लेकिन मूर्ति महाराणा प्रताप की 9 मई को होने वाली जयंती से पहले स्थापित हो यह हमारी मांग है। अन्यथा संगठन आंदोलन करेगा। साथ ही पांचाल घाट पर बन रहे गंगा घाट में से एक घाट का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर रखे जाने की मांग की। इस मौके पर हरभान सिंह, विपिन चौहान, शिवम् सिंह, शिवम् राठौर, कीर्तिवर्धन सिंह, राहुल चौहान, जीतेन्द्र चौहान, अर्पण राणा, मोहित राठौर, जीतेन्द्र सोमवंशी, अनन्य राजावत, धीरेन्द्र राजावत, रोहित चंदेल, ज्ञानेंद्र राठौर, संदीप सोलंकी, जन्मेजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर करणी सेना ने अर्पित की श्रद्धांजलि
