*खेत से दराती व खुरपी लेकर वापस लौट रही थी अस्मिता
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। खेत से घास लेकर घर जा रही किशोरी रास्ते में गिर जाने से खुरपी उसकी गर्दन में घुस गई और वह गंभीर रुप से घायल हो गयी। आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगलीपुर निवासी मनोज कुमार की 10 वर्षीय पुत्री अस्मिता अपनी बड़ी बहन गौरी के साथ बीते दिन मंगलवार को खेत पर घास ले गयी थी। वहां से वापस लौटते समय रास्ते में बड़ी बहन गौरी ने छोटी बहन अस्मिता से कहा कि खेत में जाकर दराती व खुरपी ले आओ तो अस्मिता खेत पर गई और खुरपी व दराती वापस लौट रही थी, तभी चाचा संगराम की नर्सरी में खड़े कटहल के पेड़ के पास मिट्टी के ढेर पर चढ़ी और अचानक गिर गयी। जिससे खुरपी उसकी गर्दन में गिर गई और वह गंभीर रुप से घायल हो गयी। आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत बिगडऩे पर चिकित्सक ने लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे फर्रुखाबाद स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक मृत घोषित कर दिया। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।