मेरापुर। बुद्ध नगरी संकिसा में दो दिवसीय बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य को बौद्ध अनुयायियों ने पंचशील पट्टिका पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
बुध्द पूर्णिमा महोत्सव के मुख्य अतिथि अमृतपुर विधायक सुशील कुमार शाक्य ने धम्मालोको बुध्द बिहार संकिसा स्थित विशाल सभागार में पंहुच कर भगवान बुद्ध की प्रतिमा के सामने अगरबत्ती मोमबत्ती जलाकर एवं प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर बुद्ध वंदना की।
महोत्सव के मुख्य अतिथि विधायक सुशील कुमार शाक्य को पखना साधन सहकारी संघ के अध्यक्ष रघुवीर शाक्य तथा डॉ अवनीश शाक्य,डॉ देवेश शाक्य,जय सिंह शाक्य,शिवरतन आदि बौद्ध अनुयायियों ने पंचशील पट्टिका पहनाकर उनका स्वागत किया।धम्मालोको बुध्द बिहार के अध्यक्ष कर्मवीर शाक्य को भी पंचशील पट्टिका पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
विधायक सुशील शाक्य ने कहा कि जितने महापुरुष हुए उनमें से केवल बुद्ध को भगवान कहा जाता है। भगवान बुद्ध के पांचशील हैं जिसे पंचशील कहते हैं।
जब हम भगवान बुद्ध की पूजा आराधना करते हैं तो पंचशील का पालन करने का हम लोग व्रत लेते हैं। पंचशील का पालन करने से कल्याण होता है।
इस दौरान भिक्षु ब्रह्मरक्षित, भिक्षु अश्वघोष महा थैरो,भिक्षु संग तीर्थ, भिक्षु धम्ममित्र,भिक्षु धर्मकीर्ति, भिक्षु धम्मरतन के अलावा डा.देवेश शाक्य, एडवोकेट राहुल शाक्य, रघुवीर शाक्य,शिवचरन शाक्य आदि बौद्ध अनुयाई मौजूद रहे।