भाजपा अपनी नाकामी छुपाने के लिए कर रही सपा को बदनाम: नरेश उत्तम पटेल

सपा ही कर सकती है जमीनी विकास, किसी के झांसे में न आये मतदाता
डबल इंजन की सरकार हो चुकी है दिशाहीन, सपा प्रत्याशी को जितायें

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। डबल इंजन की सरकार का हवाला देकर वोट मांगने वालों को शायद यह नहीं मालूम उनके दोनों ही इंजन दिशाहीन हो चुके है। ऐसे में विकास की गाड़ी कहां जाकर टकरायेगी, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। इसलिए मतदाता किसी प्रकार के बहकावे में न आकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने का काम करें, ताकि वास्तव में नगर निकाय चुनावों की सार्थकता साबित हो सके। क्योंकि नगर निकाय चुनाव स्थानीय विकास से संबंधित होते है। समाजवादी पार्टी ने सदैव जमीन की राजनीति की है और मजबूती के साथ जमीनी विकास करेगी। यह बात समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कस्बे के एक गेस्ट हाउस में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सपा प्रत्याशी विनीता शाक्य के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही।
कस्बा स्थित एक गेस्ट हाउस में सभा को सम्बोधित करते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सपा प्रत्याशी के पक्ष में हुंकार भरी और डबल इंजन सरकार के नाम पर अपना सीना फुलाने वालों द्वारा किये जा रहे अत्याचारों और मनमानी का खुलासा मंच से किया। उन्होंने समाजवादी पार्टी की रीति नीति सिद्धांतों के बारे में चर्चा की और कहा कि सपा ही वास्तव में जनहितकारी पार्टी है। उन्होंने प्रत्याशी को जिताने की अपील की। प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा के क्रियाकलापों से आम जनता को अवगत कराते हुए कहा कि अपराध और माफिया का नाम लेकर यह लोग समाजवादी पार्टी को बदनाम कर रहे है। मतदाताओं को जागरुक रहने की जरुरत है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, मनदीप यादव, भोला यादव, साजिद अली खान, अनुराग यादव, विजेंद्र सिंह यादव, नगर पंचायत प्रत्याशी विनीता शाक्य, अरविंद कुमार शाक्य, प्रभाकांत मिश्रा, लक्ष्मी शंकर जोशी, डॉ0 नवरंग सिंह यादव, सुमित शाक्य, रिकू प्रधान, बृजेंद्र सिंह यादव, पूर्व प्रधान नागेंद्र शाक्य, जितेंद्र सिंह यादव सिरौली वाले, अमित यादव, गौरव, विजय सिंह यादव, सर्वेश अंबेडकर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *