कम्पोजिट विद्यालय याकूतगंज में 227 बच्चों ने खाई कृमि नाशक दवा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अवनीन्द्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी गौतम प्रसाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी (आई0सी0डी0एस0) सुनील कुमार श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 दलवीर सिंह ने कम्पोजिट विद्यालय याकूतगंज ब्लॉक बढ़पुर में पंजीकृत बच्चों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अंतर्गत कृमि नाशक एल्बेंडाजोल की गोली का सेवन कराया। विद्यालय में कुल 275 बच्चे पंजीकृत है, जिसमें से 10 फरवरी को 227 बच्चे उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों एवं आगंनवाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों को पेट के कीड़े की कृमि नाशक एल्बेंडाजोल की गोली का सेवन कराया जाएगा तथा किसी कारणवश कोई बच्चा यदि आज कृमि नाशक की गोली का सेवन करने से वंचित हो जाता है तो ऐसे समस्त बच्चों को संबंधित विद्यालयों एवं आगंनवाड़ी केंद्रों पर मॉप-अप दिवस 14 फरवरी को कृमि नाशक की गोली का सेवन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीएचसी बरौन के अंर्तगत 85,550, कायमगंज में 1,50,630, कमालगंज में 1,63,496, मोहम्दाबाद में 1,58,637, नवावगंज में 92,449, राजेपुर में 1,03,969, शमसाबाद में 1,28,857 और शहरी क्षेत्र में 1,69,146 बच्चों (जनपद में कुल 10,52,734 बच्चों) को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाई जाएगी। कार्यक्रम के आयोजन के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, खण्ड शिक्षाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक, जिला सलाहकार किशोर स्वास्थ्य, डी0ई0आई0सी0 प्रबंधक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, बी0पी0एम0, बी0सी0पी0एम0, किशोर स्वास्थ्य कॉर्डिनेटर एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
डीएम ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का किया शुभारंभ
