Headlines

दिन के उजाले में हो रहा मिट्टी का अवैध खनन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शासन प्रशासन के तमाम प्रयास के बाद भी मिट्टी का अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
जानकारी के अनुसार फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र की याकूतगंज चौकी क्षेत्र में अवैध मिट्टी का खनन जोरों पर चल रहा है। खनन माफिया रात्रि की छोड़ो, दिन में बेखौफ होकर अवैध खनन करने में जुटे हुये हैं। लोगों का कहना है कि स्वयं की जरुरत के लिए एक दो ट्राली की परमीशन ले लेते हैं, उसके बाद जमकर अवैध खनन करते हैं। खनन माफियाओं का कहना है कि वह पुलिस को उसका हिस्सा पहुंचा देते हैं, जिससे पुलिस कुछ नहीं कहती है। अवैध खनन करके ट्रैक्टर चालक तेजी से ट्रैक्टर को दौड़ाते हैं। कई बार तो लोग इन ट्रैक्टरों की चपेट में आने से घायल हो चुके हैं अथवा अपनी जान गवां चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद मुख्यालय के पास ही अवैध खनन हो रहा है और प्रशासन को जानकारी तक नहीं है। जिससे लोगों में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि माफिया 20-20 फिट गहरा गड्ढा कर देते हैं, जो बरसात में लोगों के लिए जानलेवा साबित होता है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अवैध खनन को रुकवाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *