Headlines

ढाईघाट मेले में अचानक लगी आग, तीन राउटी जलकर राख

मची अफरा-तफरी, लोगों के सहयोग से पाया गया आग पर काबू
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। सोमवार सुबह करीब 5 बजे ढाईघाट पर लगे मेला श्री रामनगरिया में आग लग गयी। जिससे मेला में अफरा-तफरी मच गयी। लोगों के सहयोग से प्रशासन ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार मेला श्री रामनगरिया में संतराम पुत्र जमादार सिंह निवासी नारूआ नगला थाना शमशाबाद अपनी राउटी में दीपक जलाकर रखा था। जिस कारण उनकी राउटी में आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और पास में पड़ीं डॉ0 महेशदास पुत्र रामबक्स निवासी नवाबगंज एवं नरेश मुनि पुत्र लालमन त्यागी निवासी ग्राम मिलकिया थाना नवाबगंज, अर्जुन दास, राम लखन, पार्वती, सूरजपाल, ऋषि पाल की राउटियां भी जलकर राख हो गयीं। ढाईघाट मेले में तैनात पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। सूचना पर अग्निशमन गाड़ी आग बुझने के बाद मौके पर पहुंची। राउटी में रखा जरूरी सामान जैसे बिस्तर, आटा, चावल एवं गृहस्थी का सभी सामान जल गया है। गनीमत रही कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *