फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर प्रथम दिन बुधवार को अधिवक्ताओं ने नामांकन किये। एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष श्रवण कुमार चतुर्वेदी के समक्ष अध्यक्ष पद के लिए नरेश चन्द्र राजपूत ने नामांकन किया। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अरविन्द कुमार वर्मा व बृजेश कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया। संयुक्त सचिव महिला के लिए प्रियंका अग्निहोत्री ने अधिवक्ताओं के साथ जाकर नामांकन किया। वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु बृजेश शर्मा व सुभाष चन्द्र सोमवंशी ने नामांकन किया। कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए विरमा राजपूत का नामांकन दाखिल हुआ। विभिन्न पदों के लिए प्रथम दिन बुधवार को मात्र सात नामांकन हुए। एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष श्रवण कुमार चतुर्वेदी ने प्रथम दिन की सूची जारी करते हुए बताया कि पहले दिन सात नामांकन हुए। जो नामांकन प्रक्रिया १८ फरवरी तक चलेगी। एल्डर्स कमेटी सदस्य राजकुमार राठौर सहित नामांकन के दौरान अधिवक्ता मौजूद रहे। अधिवक्ताओं के नामांकन के दौरान समर्थकों ने फूल मालाओं से स्वागत कर हौसला आफजाई की।
जिला बार एसो0 चुनाव के लिए प्रथम दिन विभिन्न पदों पर सात हुए नामांकन
