शमसाबाद समद्धि न्यूज़्। विपिन कुमार पुत्र रामशरण उम्र 28 वर्ष निवासी खगऊ जो बीते 29 दिसंबर को हजियापुर विद्युत उपकेंद्र के गांव ढिढुलिया पट्टी में हाई टेंशन लाइन सही करते समय करंट लगने से घायल हो गया था जिसको लोहिया अस्पताल से सैफई रेफर कर दिया गया था उपचार ना होने से परिजन घायल को फर्रुखाबाद के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले आए जहां 24 जनवरी को छुट्टी कर दी गई बीते दिवस की रात्रि 3 बजे लाइनमैन विपिन कुमार ने दम तोड़ दिया मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था बड़े भाई उपेंद्र का छोटे भाई का नाम पवन है मां का नाम सुखदेवी है मौत की खबर की सूचना सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर बिजली संविदा कर्मचारी गांव आए भजन उच्च अधिकारी बुलाने की मांग पर अड़े रहे परिजन मृतक के बड़े भाई उपेंद्र ने थाना मऊ दरवाजा में फौजी दर्ज करा कर शव का पोस्टमार्टम की मांग की सूचना पर पहुंचे दरोगा इंद्रजीत ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा……………..
बिजली बिभाग ने 5 लाख रुपए व नोकरी देने की कही बात जो पुरी नहा होने पर परिजनो ने सव रख जाम लगा दिया।