हजारों समर्थकों की भीड़ देखकर विरोधी पस्त

जगह-जगह फूल माला पहनाकर हुआ स्वागत
चुनाव के अंतिम दिन प्रत्याशी ने झोंकी ताकत

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार डॉक्टर करुणेश आर्य ने रोड शो निकाला। रोड शो नगर पंचायत के मेन मार्केट व जिस गली और मोहल्ले से गुजरा लोगों ने पुष्प वर्षा और माला पहनाकर निर्दलीय उम्मीदवार और समर्थकों को जिताने का भरोसा दिलाया।
मंगलवार को नगर पंचायत नवाबगंज से निर्दलीय उम्मीदवार डॉ0 करुणेश आर्य ने समर्थकों के साथ रोड शो किया। रोड शो कर उन्होंने नगर में वोट मांगे। उन्होंने कहा कि मेरी जीत सर्व समाज की जीत होगी। जातिपांति की भावना से उठकर नगर पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठा दो। रोड शो बिजली घर से निकलकर मेन चौराहा, अचरा तिराहा, अस्पताल चौराहा, बरतल होते हुए कस्ब नवाबगंज चुनाव कार्यालय पर पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान रोड शो का जगह-जगह मतदाताओं और समर्थकों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। नगर के मुख्य कार्यालय पर समापन के बाद यशवीर आर्य ने रोड शो में शामिल लोगों से अपील करते हुए करुणेश आर्य को ऐतिहासिक जीत दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि एक वोट आपका बहुत कीमती है। इसीलिए मतदान करने जरूर जाएं साथ ही आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। प्रत्याशी ने जनता से अपील की कि आप लोगों के भरोसे पर हम पूरी तरह से खरे उतरेंगे, जैसे हम आज आपके द्वार पर हैं, वैसे ही आगे भी आप हमें अपने दरवाजे पर खड़ा पायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *