Headlines

बाबा नीम करौरी महाराज की नगर में धूमधाम से निकली ध्वज पदयात्रा

जगह-जगह हुआ स्वागत, भक्तों ने उड़ाया अबीर गुलाल
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बाबा नीम करौरी महाराज की ध्वजा पदयात्रा में भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। नगर में यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। सजाई गई बाबा की झांकी की लोगों ने जगह-जगह आरती उतारी व प्रसाद वितरण किया। सुबह से ही नगर का माहौल आध्यात्मिक बना रहा।
रविवार को नितगंजा स्थित शिव मंदिर से प्रारंभ हुई यात्रा में बाबा नीम करौरी महाराज के पौत्र डा0 धनंजय शर्मा भोपाल से आकर शामिल हुए। ध्वज पदयात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए बाबा की तपोस्थली नीम करौरी धाम पहुंची। यात्रा के दौरान श्रद्धालु जयकारों और पुष्प वर्षा करते रहे। यात्रा रेलवे रोड, जसमई दरवाजा होते हुए नीम करोरी धाम की ओर रवाना हुई। यात्रा में वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ अग्निहोत्री भी शामिल होकर बाबा के दरबार में माथा टेंका। राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष लखन दीक्षित, प्रिंस शुक्ला, भईन मिश्रा, नीरज पारिख, शिवम दीक्षित, नीरज सक्सेना, सुदेश दुबे, बबिता पाठक, श्वेता दुबे, अभिषेक त्रिवेदी, सोनू वर्मा सहित अनेकों गणमान्य व्यक्तियों, महिलाओं एवं बच्चों ने यात्रा में भाग लिया। आयोजन समिति द्वारा यात्रा की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है और प्रचार-प्रसार की समुचित व्यवस्था की गई है। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। बाबा नीम करौरी महाराज को अवतारी संत माना जाता है। उनकी ख्याति न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी फैली हुई है। अमेरिका के प्रसिद्ध टेक उद्यमी स्टीव जॉब्स और फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग भी बाबा के दर्शन के लिए भारत आ चुके हैं। नीम करौरी में स्थित बाबा के मंदिर का प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया जाता है। इस मंदिर को बाबा लक्ष्मण दास पुरी रेलवे स्टेशन के नाम से भी पहचाना जाता है। मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु पूरी आस्था और भक्ति के साथ मंदिर में माथा टेकता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। वहीं नीम करोरी स्थित बाबा के सिद्ध में भव्य पूजा अर्चना का आयोजन हुआ। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह से लेकर शाम तक वहां उत्सव का माहौल बना रहा और विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें दूर-दूर से आए हुए भक्त जनों ने पहुंचकर बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। इसी श्रद्धा और भक्ति की कड़ी में बीते चार वर्षों से बाबा की ध्वज पदयात्रा नगर से निकाली जाती ह, जिसका नगरभर में भव्य स्वागत किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *