नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव जाफर नगर निवासी हाफिज शोएब खान ने बताया कि इस महीने में अल्लाह की रहमत नाजिल होती है। यह पाक महीना बहुत ही बेहतर तथा तमाम महीनों से अच्छा महीना है। इस रमजान उल मुकद्दस महीने में अल्लाह ने फरमाया है की एक नेक काम यदि कोई बंदा करेगा तो इस माह में 70 गुना सवाब मिलेगा और हमारे हुजूर ने फरमाया अल्लाह तवरू का ताला अपने फरिश्तों से कहता है कि 11 महीने तक लगातार जन्नत को सजाओ और यह महीना रमजान उल मुबारक के लिए जन्नत सजाई जाती है जिसको अल्लाह पाक ने बताया है की जन्नत को फरिश्ते सजाते हैं। जब एक नेक का सबाव 70 गुना है तो यह भी समझ ले एक गुनाह करने पर 70 गुना लिखे जाते हैं। इस महीने में इसीलिए तमाम अहले बस्ती से गुजारिश है कि कोई रमजान उल मुबारक के महीने में आप सभी लोग अच्छे से अल्लाह की इबादत करें और लोगों से मिलजुल कर रहें।