कंपिल, समृद्धि न्यूज। प्रतिवर्षानुसार नगर में स्थित जैन श्वेतांबर मंदिर पर ध्वजा महोत्सव मनाया गया। इस दौरान भक्तों ने जैन श्वेतांबर मंदिर में हवन कर भगवान विमलनाथ की पूजा अर्चना कर मंदिर का ध्वजारोहण किया।
नगर के जैन श्वेतांबर मंदिर में 14 वां ध्वजा महोत्सव गुरुवार को विधि विधान से हुआ। पूजा का विधि विधान परम पूज्यनीय यशवंत गुलेछा के सानिध्य में हुआ। मंदिर में आकर्षक साज सज्जा के साथ सुबह विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, सत्रह भेदी पूजन शुरू हुआ। फल, नैवेद्य, अक्षत, केसर, चंदन, जल, आंगी, वस्त्र, श्रीफल, धूप, दीप आदि से पूजन के बाद में नंबर के पूजा में विधिवत ध्वज पूजा के बाद मंदिर के शिखर पर कायमी शिखर ध्वज के शुभ अवसर पर प0पू0 आचार्य देव विजय त्रसमेश सुरीश्वर, साध्वी श्रीजी श्रुत वर्धना की देखरेख में लाभार्थी बसन्तराज वीरावत व उनकी माता चंचल देवी विरावत परिवार की तरफ से प्रथम ध्वजा चढ़ाई गई। द्वितीय ध्वजा संघवी महेंद्र, मिश्री मल, रजत जैन, विजय भाई ने चढ़ाई। जिसके बाद शिखर पर नया ध्वज लहराया। इसी के साथ मंदिर के अंदर विराजमान ध्वजारोहण के बाद अन्य धार्मिक क्रिया, पूजन वंदन, आरती हुई। सत्रह भेदी पूजन सहित अन्य अनुष्ठान विधिविधान से संपन्ना कराया। ट्रस्ट के मंत्री पुखराज डागा ने बताया आचार्य त्रसमेश सुरीश्वर, साध्वी श्रीजी श्रुत वर्धना चालीस दिन पूर्व झारखंड सम्मेज शिखर से 1026 किमी की पदयात्रा करते हुए कंपिल स्थित जैन श्वेतांबर मंदिर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मंदिर शिखर पर लहराते ध्वज को नमो जिणांनम कहकर प्रणाम किया जाए तो वह प्रणाम परमात्मा तक पहुंच जाता है। जिसमे मंदिर दर्शन जितना लाभ मिलता है। मंदिर में पूजा करने के लिए मुंबई, पूना, अहमदाबाद के सैकड़ों भक्त का समागम रहा। इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, रजत जैन, अशोक डागा, शीला जैन, अरुणा डागा, सचिन पांडे, हिमांशु सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
श्वेतांबर मंदिर में भगवान विमलनाथ की पूजा अर्चना कर किया ध्वजारोहण
