हलिया (मिर्ज़ापुर): ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव निवासी किसान शेषमणि शुक्ल के गौशाला में बुधवार की देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। संयोग ठीक था कि रात में लघुशंका करने के लिए उठे किसान के भतीजे दिलीप शुक्ल ने गौशाला में धुआं सुलगता देख पास जाकर देखा तो आग लगी हुई थी।दिलीप के शोरगुल मचाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और गौशाला के भीतर बंधी हुई एक भैस,दो गाय और एक बछड़े को किसी तरह से रस्सी खोलकर गौशाला से बाहर निकाला।आग की चपेट में आने से बछड़ा गंभीर रूप से झुलस गया वहीं गाय और भैंस आंशिक रूप से झुलसे हैं। गौशाला के बगल के कमरे में रखा पशु आहार और रजाई गद्दे जलकर राख हो गए। किसान की सूचना पर गुरुवार दोपहर पहुंचे हल्का लेखपाल हंसराज मौर्य ने घटना की जांच पड़ताल की। किसान ने पशु चिकित्सक को बुलाकर झुलसे हुए पशुओं का उपचार करवाया। किसान शेषमणि शुक्ल ने बताया कि घर के पीछे बने खपरैल के गौशाला में बुधवार देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसकी चपेट में आने से एक बछड़ा दो गाय और एक भैंस झुलस गई।बगल में रखा पशु आहार, खाद्य सामग्री और रजाई गद्दे जलकर राख हो गए।