Headlines

एसडीएम को छापे में नाबालिग बेचता मिला बियर, जतायी नाराजगी

बोले कार्यवाही के लिए आबकारी विभाग को लिखा जायेगा पत्र
कई शराब दुकानदार नहीं दे सके अभिलेख और स्टाक की जानकारी
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। शराब की दुकानों का एसडीएम कायमगंज सहित पुलिस के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। स्टॉक चेक कर अभिलेखों की जांच पड़ताल की।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज स्थित चौराहे पर अंग्रेजी शराब, देशी शराब तथा बियर की आमने-सामने दुकानें हैं। जिन पर शुक्रवार को एसडीम कायमगंज रविंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद राजेश द्विवेदी तथा थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी ने शराब की दुकानों पर पहुंचकर अलग-अलग सभी का स्टॉक चेक किया तथा अभिलेख की भी जांच की। जिसमें देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन राहुल कुमार सही से अभिलेख नहीं दिखा सके और ना ही उन्होंने स्टॉक पूरी तरह दिखा पाया। जिस पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। वहीं बियर की दुकान पर अधिकारियों ने जांच पड़ताल की, तो उसमें छोटू पुत्र विजेंद्र बियर की दुकान पर बैठे मिले, जबकि अधिकारियों के मुताबिक जब एसडीएम कायमगंज ने बैठे हुए युवक की उम्र के बारे में जानकारी की तो वह अपनी उम्र की जानकारी नहीं दे पाया। उसकी उम्र लगभग 15-16 वर्ष थी। जिस पर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि सरकार के नियम के अनुसार २५ वर्ष का व्यक्ति ही शराब खरीद और बेच सकता है। उक्त युवक न ही एसडीएम को स्टॉक ही दिखा सका। जिस पर एसडीम ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि इसके लिए आबकारी विभाग को कार्रवाई करने के लिए लिखा जाएगा। आबकारी विभाग जल्द ही ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगा जो कम उम्र के लोगों को शराब बेचने के लिए बैठा देते हैं। यदि कम उम्र के लोगों पर शराब बिकवाई जाएगी तो उनके ठेके की दुकानों के निरस्तीकरण की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर एसडीम कायमगंज रविंद्र कुमार, क्षेत्राधिकार मोहम्मदाबाद राजेश द्विवेदी, थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी निरीक्षण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *