Headlines

एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकलने वाले चार गिफ्तार, 169 कार्ड और कार बरामद

उन्नाव: समृद्धि न्यूज। एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 169 एटीएम कार्ड और एक कार बरामद हुई है। जांच में कार की नंबर प्लेट फर्जी पाई गई। पुलिस ने कार को सीज कर चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अखिलेश सिंह और सीओ सिटी सोनम सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि दही थाना क्षेत्र में आवास विकास कॉलोनी स्थित पीएनबी एटीएम पर एक व्यक्ति का कार्ड बदलकर पैसे निकाले जाने की घटना हुई थी। मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस और सर्विलांस टीम ने जांच शुरू की। जिससे
बिना वर्दी के पुलिसकर्मी लगातार एटीएम बूथों की निगरानी कर रहे थे। इसी दौरान सर्विलांस से मिली लोकेशन पर एसओ संजीव कुशवाहा और उनकी टीम ने लिंक रोड पर वाहन चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान सफेद रंग की एक संदिग्ध कार को रोका गया। जब तलाशी ली गई तो कार से 169 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद हुए। इसी के साथ पुलिस ने सूरज पुत्र स्व. शैलेन्द्र सिंह (निवासी पूराचांद, थाना औरास) रंजीत यादव पुत्र राम बहादुर (निवासी ग्राम बासुपुर, थाना लीलापुर, जनपद प्रतापगढ़) शेखू उर्फ अभिषेक पुत्र विजय सिंह (निवासी पूराचांद) आलोक कुमार पुत्र बालकृष्ण (निवासी ग्राम पूरे पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया । जिसके बाद पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एटीएम के बाहर और अंदर खड़े होकर कम शिक्षित और ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों को निशाना बनाते थे। जब कोई व्यक्ति पैसा निकालने आता, तो वे उसका पिन कोड चुपके से देख लेते और कार्ड बदलकर फरार हो जाते। बाद में वे उन कार्ड्स से पैसे निकालते और खरीदारी करते।
गिरोह के पास मिली कार की नंबर प्लेट फर्जी निकली। जांच में पता चला कि कार रंजीत यादव के भाई के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस ने कार को सीज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तार आरोपियों का पहले से अपराधिक इतिहास रहा है: जिसमें सूरज पर गैर जनपदों में 6 मामले दर्ज हैं। शेखू पर 3 मामले दर्ज हैं। आलोक पर विभिन्न जिलों में 25 केस दर्ज हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *