समाजसेवी रमाशंकर चौरसिया का पैर छूकर लिया आशीष, कहा विश्व में युद्ध नहीं शांति की हो बात
मिर्जापुर । नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी का जनपद में आगमन हुआ। वह अपने मिशन के साथी रमाशंकर चौरसिया के अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान कैलाश सत्यार्थी ने पत्नी सुमेधा कैलाश ने वयोवृद्ध रमाशंकर चौरसिया का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। अभिनदंन पत्र का वाचन सुमेधा कैलाश ने किया। जिसे कैलाश सत्यार्थी ने पत्नी के साथ भेंट कर सम्मानित किया।
बचपन बचाओ आंदोलन में कैलाश सत्यार्थी के साथ रमाशंकर चौरसिया मिशन से जुड़े रहे। पुराने संघर्ष के दिनों में चौरसिया के तेवर और वृद्धावस्था में उनकी हालत देख कैलाश उनसे वार्ता करने के साथ ही निरंतर सहयोग करते रहे।
वार्ता करते हुए कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि मिर्जापुर और भदोही जनपद से उनकी तमाम यादे जुड़ी हैं। बचपन बचाओं आंदोलन के दौरान यह क्षेत्र उनका प्रमुख केंद्र होता था। बचपन बचाओं आंदोलन का काम अब तो हजारों संस्थाएँ कर रही है, उनके कार्य क्षेत्र में बदलाव हो गया है।
बचपन बचाओ आंदोलन को लेकर कार्य करते हुए नोबेल पुरस्कार पाने वाले कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि 40-50 वर्ष पूर्व शुरू किए गए आंदोलन से देश ही नहीं दुनिया के देशों में बाल अधिकार कानून बना । आज संगठित या असंगठित क्षेत्रों हो बाल मजदूरी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए।हजारों बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया।
मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि दुनिया की नीतियां शांतिपूर्ण कैसे हो, समावेशी हो, युद्ध नहीं शांति की बात होनी चाहिए । कैलाश सत्यार्थी ने अपनी कर्मभूमि मिर्जापुर को लेकर कहा कि यहां के लोगों का जो स्नेह मुझे मिला है उसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा। यह आज का दौर है । जहा सभी तेजी से विकास कर रहे हैं। समस्याओं का स्थाई समाधान नहीं हो पा रहा है।
कहा कि आंदोलन के तहत करुणा के वैश्वीकरण का नया अभियान शुरू किया गया है। आज हम कूप मंडूक होकर सो रहे हैं । पर्यावरण का सर्वनाम हो रहा है । युद्ध हो रहा है। यह बड़े मुद्दे हैं । पीड़ितों के साथ ईमानदारी का रिश्ता होना चाहिए। लोकतंत्र के सभी स्तंभों को मिलकर समस्याओं के स्थाई समाधान के लिए कार्य करना चाहिए
मंच पर मझवां विधायक सूचिस्मिता मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी, सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी, पूर्व अध्यक्ष डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन सुरेश त्रिपाठी, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष यादव,कांग्रेस के शहर अध्यक्ष राजन पाठक, आशीष बुधिया, मुरली उपाध्याय, दीपू पांडेय, राजेश चौरसिया संजय चौरसिया एवं डॉ. राहुल चौरसिया आदि मौजूद रहे