पुलिस अधिक्षक ने विवादित होलिका स्थलों का किया निरीक्षण
अहरौरा मिर्जापुर: पुलिस अधिक्षक शनिवार शाम को अहरौरा पहुंचे थाना परिसर में थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर होलिका दहन सहित अन्य विषयों पर विस्तृत जानकारी प्राप्त किया।
अहरौरा पहुंचे पुलिस अधिक्षक सोमेन बर्मा ने क्षेत्राधिकारी आपरेशन मुनेन्द्र पाल सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर होलिका दहन के विषय में विधिवत जानकारी प्राप्त किया और जुम्मे की नमाज को लेकर भी जानकारी लिया त्योहार रजिस्टर देखा और होली के पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
पुलिस अधिक्षक ने कहा की पिछले साल जो भी शिकायत प्राप्त हुई थीं उसको गंभीरता से लेते हुए उसपर सख्त कार्रवाई की जाए और ध्यान रखा जाए की इस बार कोई शिकायत एव समस्या न होने पाएं।
इसके बाद प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ,क्षेत्राधिकारी आपरेशन के साथ होलिका दहन स्थल मदार पुर, भगोतीदेई, पटिहटा इत्यादि का स्थलीय निरीक्षण किया।