Headlines

स्वयं सेवकों ने महिला दिवस पर रैली निकालकर किया जागरुक

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लक्ष्मी यदुनंदन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की सप्त दिवसीय विशेष शिविर का प्राथमिक विद्यालय लालपुर पट्टी में पांचवें दिन का शुभारम्भ मां सरस्वती वंदना तथा राष्ट्रीय सेवा योजना ध्येय गीत के साथ हुआ।
शनिवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वयंसेवकों ने गांव में महिला सशक्तिकरण विषय पर रैली निकालकर विभिन्न नारों के माध्यम से जैसे-नारी के बिना पुरुष अधूरा है, नारी से ही घर पूरा है, जहां नारी को सम्मान मिलेगा, वहां समाज आगे बढ़ेगा आदि नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र मिश्रा ने कहा कि जैसे एक पंछी एक पंख से नहीं उड़ सकता वैसे ही कोई समाज अपनी आधी आबादी की क्षमता का प्रयोग किए बिना आगे नहीं बढ़ सकता है। हम अपने देश को तभी सशक्त कर सकते हैं जब हम अपनी आधी आबादी को क्षमतायुक्त बनाकर उन्हें निर्णय निर्माण प्रक्रिया से जोड़ें। किसी भी परिवार और समाज के विकास का पैमाना यह होता है कि उस परिवार और समाज के निर्माण में महिलाओं की क्या निर्णायक भूमिका है, यदि वह प्रभावशाली भूमिका निभा रही है तो निश्चित है कि समाज और राष्ट्र दोनों उन्नति करेंगे।
द्वितीय बौद्धिक सत्र में हिंदी विभाग के अस्सिटेंट प्रोफेसर सत्य नारायण सिंह ने जीवन के उद्देश्य विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को उसके जीवन का क्या उद्देश्य है ये स्पष्ट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन के उद्देश्य को कई तरह से समझा जा सकता है। जीवन में आत्म-विकास और समानता के लिए प्रयास करना, अपने सपनों को पूरा करना, जीवन में संतुलित रहना और सफलता का सही मापदंड अपनाना भी उद्देश्य होना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को यह ध्यान रखना चाहिए उसके व्यक्तिगत जीवन के उद्देश्य और सामाजिक हित में तालमेल होए वे एक दूसरे के पूरक हो, तभी हम एक संतुलित विकास कर सकते हैं। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ0 विनय कुमार सिंह, शिक्षक अभिषेक कुमार सिंह, मिताली, डॉ0 मनीषा सक्सेना, डॉ0 आशीष तिवारी, बृजेश वर्मा, दिनेश, सत्यनारायण सिंह, अरविंद यादव, विवेक अवस्थी, नीलकमल आदि की उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *