फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कराटे एसोसिएशन ऑफ फर्रुखाबाद के सचिव पारस भारद्वाज द्वारा अन्तर्राष्ट्रीस महिला दिवस पर नि:शुल्क कराटे शिविर का आयोजन हुआ। गुडगांव देवी मंदिर निकट गायत्री इंटरनेशनल स्कूल में २०० बच्चों और महिलाओं ने प्रतिभाग किया। सभी को नि:शुल्क प्रशिक्षण कोच पारस भारद्वाज ने दिया। स्कूल चेयरमैन मनोज अग्रवाल व डायरेक्टर देवांश अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है। लोग इस तरह के कुछ सीखकर जीवन का लाभ ले सकते है और अपने आपको मजबूत बना सकते है। प्रधानाचार्य ने कहा कि आज के समय में छात्राओं के लिए सेल्फ डिफेंस होकर अपने बचाव के लिए कराटे सीखना जरुरी है। हर जगह अभिभावक नहीं होते है। ऐसे में सेल्फ डिफेंस होना बहुत जरुरी है। साथ ही बच्चों के माताओं को भी कराटे के टिप्स दिये गये।
महिला दिवस पर छात्राओं को दिया गया कराटे का नि:शुल्क प्रशिक्षण
