कायमगंज, समृद्धि न्यूज। अधिशाषी अधिकारी ने एमआरएफ सेंटर तथा निर्माणाधीन बेस्ट टू वंडर पार्क का निरीक्षण किया। पार्क की खूबसूरती देखकर उन्होंने तारीफ की।
जानकारी के अनुसार शनिवार को अधिशाषी अधिकारी लव कुमार मिश्रा ने पहले एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया। बताते चलें कि इस सेंटर के माध्यम से शहर का कूड़ा करकट जुटाकर उसमें बिकने वाली धातुओं में लोहा, पीतल, तांबा, एल्युमिनियम, कांच, प्लास्टिक आदि की छंटाई की जाएगी। छंटनी के बाद मिलने वाले बिकाऊ सामान को अलग किया जाएगा और छांटा जाएगा। इसके माध्यम से पालिका अपनी आय बढ़ाएगी। इसके बाद अधिशाषी अधिकारी ने लुधैया स्थित निर्माणाधीन वेस्ट टू वंडर पार्क का निरीक्षण किया। जिसमें पुराने ट्राईसाईकिल, हाथ गाड़ी, वाहनों के निकले हुए टायर आदि कबाड़ सामग्री की सहायता से आकर्षक रेलिंग, टेबिल, कुर्सी, मेज, बेंच, सजावट का समान, वर्टिकल गार्डन, सेल्फी प्वाइंटए आदि का निर्माण कार्य कराया गया।
ईओ ने एमआरएफ सेंटर तथा बेस्ट टू वंडर पार्क का किया निरीक्षण
