नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। थाना समाधान दिवस के मौके पर एसडीएम न्यायिक, तहसीलदार व थाना प्रभारी ने जनता की समस्याएं सुनीं।
नवाबगंज थाना प्रांगण में एसडीम कायमगंज न्यायिक गजेंद्र सिंह तथा तहसीलदार कायमगंज विक्रम सिंह चाहर, थाना प्रभारी विद्यासागर तिवारी ने शासनादेश के अनुसार चलाए जा रहे थाना समाधान दिवस में जनता की समस्याएं सुनीं। जिसमें कक्योली के रामताल मंदिर सहित अखिलेश भारद्वाज गैस एजेंसी के मालिक का जमीनी विवाद समेत कई प्रार्थना पत्र आये। थाना पुलिस के मुताबिक आज एक भी प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण नहीं हुआ। निस्तारण करने के लिए राजस्वकर्मियों तथा पुलिस विभाग की टीमें बना दी गयी हैं। जिनको अग्रिम कार्रवाई में निस्तारण करना दर्शाया। इस मौके पर एसडीम कायमगंज न्यायिक गजेंद्र सिंह, तहसीलदार कायमगंज विक्रम सिंह चाहर तथा थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी, कस्बा इंचार्ज दरोगा गिरीश चंद्र, निरहुआ, इंद्रजीत सिंह, दरोगा हेमंत कुमार, दरोगा अभिलेख सिंह, एसएसआई रामसिंह, लेखपाल नरेश चंद्र, लेखपाल पवन सिंह, तरुण दीक्षित, वंदना द्विवेदी, प्रतिभा यादव सहित कई राजस्व कर्मी व ग्रामीण मौजूद रहे।
थाना समाधान दिवस में एसडीएम न्यायिक व तहसीलदार ने सुनीं समस्यायें
