उत्तर प्रदेश के बागपत में ऑन किलिंग की घटना हुई है. इसमें एक पिता ने अपनी बेटी की गला घोंट कर हत्या कर दी. वहीं मौके पर ही उसके प्रेमी का भी गला घोंट डाला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है. वहीं प्रेमी जोड़े का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना रविवार की सुबह बागपत में बड़ौत कस्बे से सटे एक गांव का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पहले प्रेमी और फिर बेटी का घोंटा गला
उसने मौके पर पड़े एक रस्सी के टुकड़े से पहले लड़के का गला घोंटा और फिर अपनी बेटी की भी गला घोंट कर हत्या कर दी. इस घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गया. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. इतने में किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.वहीं दूसरी ओर, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय के मुताबिक इस घटना में आरोपी पिता पुष्पेंद्र (50) को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.