Headlines

सुहागरात वाले दिन नवविवाहित जोड़े की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

एक परिवार की खुशियां उस वक्‍त मातम में बदल गई, जब सुहागरात पर ही दूल्हा और दुल्हन की मौत  हो गई. यह स्‍तब्‍ध कर देने वाली घटना अयोध्‍या की है. यहां पर सात मार्च को शादी थी और आठ मार्च को दुल्‍हन विदा होकर ससुराल आई थी. हालांकि बीती रात सुहागरात पर ही दोनों की संदिग्‍ध मौत हो गई. आज शादी के बाद प्रीतिभोज होना था और परिवार उसे लेकर तैयारी में जुटा था कि दूल्‍हा-दुल्‍हन की मौत से घर में मातम छा गया है. वहीं पूरे इलाके में इसी घटना की चर्चा है. Latest and Breaking News on NDTV

जानकारी के मुताबिक, यह घटना अयोध्‍या के थाना कैंट के सहादतगंज मुरावन टोला की है. यहां के एक घर में हर कोई शादी की खुशियां मना रहा था. खुशी के मौके पर पूरे घर को शानदार ढंग से सजाया गया था. परिवार के लोग शादी के बाद प्रीतिभोज की तैयारी कर रहे थे. हालांकि सुबह सात बजे तक जब दूल्‍हा-दुल्‍हन का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को शक हुआ. घरवालों ने दरवाजा खटखटाया. हालांकि कोई जवाब नहीं मिला. Latest and Breaking News on NDTV

शादी के 24 घंटे बाद ही हो गई दोनों मौत
घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी मच गई। किसी को इस बात की जानकारी नहीं है कि आखिर 24 घंटे पहले जिन दो लोगों ने सात जन्म साथ रहने के लिए रस्में निभाई उनके बीच ऐसा क्या हो गया कि सुहागरात की रात को ही दोनों ने दुनिया छोड़ दी।

Latest and Breaking News on NDTV

खिड़की तोड़कर देखा गया अंदर का खौफनाक मंजर
दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिलने पर खिड़की तोड़ी गई तो अंदर का नजारा देख सभी दंग रह गए। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर जांच कर रही है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घर पर रिश्तेदारों के साथ आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। हर कोई घटना से स्तब्ध है। किसी को इस बात की भनक नहीं लगी है कि आखिरी दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि दुनिया छोड़ने की नोबत आ गई।

पुलिस ने शुरू की जांच 
इस दर्दनाक घटना के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल इकट्ठा किए.पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार करने की बात कही है, जिससे मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी. घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया. दूल्हे की मां रो-रोकर बेसुध हो गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *