भरे पानी से पनप रही बीमारियां
स्वच्छ भारत अभियान को जिम्मेदार लगा रहे पलीता
कंपिल, समृद्धि न्यूज। दो दर्जन से अधिक घरों के नाली के पानी की जल निकासी न होने से गंदा पानी सडक़ पर भर रहा है। जिससे मच्छर व अन्य बीमारियों से मोहल्ला वाले परेशान है। ग्रामीणों का कहना है की शिकायत के वावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
विकास खंड कायमगंज की ग्राम पंचायत त्यौरखास मे मस्जिद वाली गली में नाली के पानी की निकासी न होने से पानी सडक़ पर भर रहा है। ग्रामीणों का कहना है की शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। वही सफाई कर्मी भी मोहल्ला में सफाई नहीं कर रहा है। सडक़ पर भरे पानी से रात्रि मे मच्छर परेशान कर रहे है। वही उठ रही दुर्गन्ध से भी मोहल्ला वाले परेशान है। जहाँ सरकार संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम चलाए स्वच्छ भारत का अभियान चला रही है। वहीं गांव में सडक़ पर भरे पानी से ग्रामीण परेशान है। ग्राम प्रधान आदित्य यादव ने बताया जल्द हीं सडक़ का निर्माण करा समस्या को दूर किया जायेगा। खंड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया मामले को दिखवाकर समस्या का समाधान किया जायेगा।
जल निकासी न होने से सडक़ पर भरा गंदा पानी
