Headlines

सीमेंट लेकर जा रहा ट्रक स्टीयरिंग का गुल्ला टूटने से नाले में फंसा

 सडक़ के दोनों तरफ लगा जाम, जेसीबी की मदद से निकाला गया ट्रक
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। रविवार को एक ट्रक जो सीमेंट लादकर शमसाबाद से शाहजहांपुर जा रहा था। फैजबाग शमशाबाद मार्ग पर मुख्य बाजार जहां से गुजरते समय अचानक ट्रक अनियंत्रित हो गया और नाले में फंस गया। उधर ट्रक के नाले में फंस जाने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। देखते ही देखते फैजबाग-शमशाबाद मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। उधर नाले में फंसे ट्रक को चालक द्वारा निकालने का काफी प्रयास किया गया। मगर सफलता नहीं मिली। जाम बढ़ता ही जा रहा था। मजबूरन चालक को जेसीबी का सहारा लेना पड़ा। बताते हैं जेसीबी के जरिए ट्रक को निकालने का प्रयास किया गया। ट्रक चालक जुल्फी ने बताया वह सीमेंट का लदानकर शाहजहांपुर जा रहा था। शमशाबाद बाजार से गुजरते समय अचानक स्टीयरिंग में तकनीकी खराबी आ गई। ट्रक चालक ने बताया स्टीयरिंग का गुल्ला टूट जाने से ट्रक असंतुलित हो गया और नाले में फंस गया। घटना करीब ३ बजे रात्रि की बतायी जा रही है। ट्रक चालक ने जेसीबी को बुलवाया। सुबह करीब ९ बजे ट्रक को निकाला जा सका। तब कहीं मुख्य मार्ग खुल सका।
मालूम रहे बरेली शाहजहांपुर मार्ग पर स्थित पंचाल घाट मार्ग जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था। भविष्य के हादसों को ध्यान में रखकर पांचाल घाट मार्ग का निर्माण कार्य जारी है। यही कारण है उक्त मार्ग से छोटे बड़े वाहनों का आवागमन बंद है। मार्ग डायवर्ट किया गया। डायवर्ट मार्ग के जरिए बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर सहित कई जनपदों से आने वाले वाहन ट्रक, बसों को डायवर्ट मार्ग फैजबाग शमशाबाद से निकाला जा रहा है। अचानक वाहनों की तादात बढऩे से इस मार्ग पर आए दिन जाम जैसे हालत देखने को मिल रहे हैं। थाना पुलिस द्वारा वन वे व्यवस्था की गई, लेकिन कहीं ना कहीं इस मार्ग से गुजरने वाले छोटे-छोटे वाहन जाम का प्रमुख कारण बन रहे हैं। लोगों का कहना है अगर प्रशासन छोटे-छोटे वाहनों को लिंक रोड के जरिए संबंधित मार्ग से निकालने का प्रयास करें तो शायद जाम जैसी समस्याओं से काफी हद तक छुटकारा मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *