हलिया(मिर्जापुर) : कछवां थाना क्षेत्र में अवैध खनन की लगातार शिकायतें हो रही थी और आरोप लग रहे थे कि खनन विभाग और पुलिस की मिली भगत से लंबा खेल खेला जा रहा है। इसी कड़ी में उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र व खान अधिकारी जितेंद्र सिंह मय राजस्व टीम और पुलिस बल लेकर कछवां थाना क्षेत्र के गंगा तटीय इलाकों में औचक छापेमारी किया। जहां मौके से दो डंपर और एक जेसीबी बरामद हुआ था जिसे स्थानीय थाने में लाकर सीज किया गया। उसके बाद गंगा नदी से लगे अवैध खनन के स्थानो की जांच कराई गई तो एक बहुत ही बड़ा मामला सामने आया कछवां से लेकर बरैनी तक कुल 82 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ जिनमें से चिन्हित बड़े खनन माफिया भी है। और सबसे चौंकाने वाली खबर रही कि कछवां के पूर्व चेयरमैन व भाजपा नेता अजय कुमार उपाध्याय के खिलाफ भी अवैध खनन का मुकदमा दर्ज हुआ है मुकदमा में उनका भी नाम शामिल है। खनन अधिकारी ने अपने तहरीर में स्पष्ट लिखा की गंगा नदी से लगे भूमि से मिट्टी के साथ मिला बालू का अवैध खनन बगैर अनुमति के कराया जा रहा था जिसकी जांच कराई गई और जांच में संलिप्त खनन करने और कराने वाले 82 नाम प्रकाश में आए जिनके खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया। वहीं इतनी बड़ी कार्रवाई होने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया जनपद स्तर पर यह अब तक का सबसे बड़ा मामला है कि एक साथ 82 लोगों के ऊपर अवैध मिट्टी बालू खनन का मुकदमा दर्ज कराया गया। और अवध खनन से अर्जित ढंग से भौतिक सुख लिया जा रहा था।