मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, पीडि़त परिवार को दिया जाये मुआवजा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा द्वारा जिलाध्यक्ष सूर्या बाजपेयी के नेतृत्व में पत्रकारों ने सीतापुर की घटना को लेकर मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि जनपद सीतापुर की तहसील महोली के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी की हत्या कर दी गई है। इस घटना की पत्रकार संघ कड़ी निंदा करता है। पत्रकारों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा है। संगठन मांग करता है पत्रकार सुरक्षा अधिनियम तत्काल प्रभाव से लागू किया जाये, जिससे पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी की हत्या में शामिल आरोपियों के विरुद्ध तत्काल शीघ्र कार्यवाही हो। पत्रकार के परिवार को सुरक्षा दी जाये और मृतक के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाये और सरकारी सेवा में जीविका चलाने हेतु आश्रित को नौकरी दी जाये एवं सुरक्षा को लेेकर उच्च स्तरीय समिति गठित की जाये। इस मौके पर सूर्या बाजपेयी, प्रदीप गोस्वामी, कर्मवीर सिंह, हृदेश कुमार, अमित कुमार, विकास यादव, इलियास, विकासकांत, विवेक गौतम, अनुज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
सीतापुर में पत्रकार की हुई हत्या की खुलासा करने की मांग
