बीएसए को ज्ञापन सौंपकर समस्या निराकरण की गई मांग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष अवनीश चौहान की अध्यक्षता में फतेहगढ़ शिक्षक भवन में सम्पन्न हुई। संचालन जिला मंत्री राजकिशोर शुक्ला ने किया। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित मांग पत्र बीएसए को सौंपा गया। बोर्ड परीक्षा पारिश्रमिक, अवशेष 75 प्रतिशत कम्पोजिट ग्रांट का भुगतान, चयन पत्रावली अनुमोदन एवं अवशेष एरियल, वार्षिक परीक्षा की धनराशि भेजने, रसोईया मानदेय, कन्वर्जन कास्ट, फलों की धनराशि एवं अतिरिक्त पोषण धनराशि काअद्धतन भुगतान कराना, बीआरसी पर मीना मंच तथा एफएलएन प्रशिक्षण भत्ता दिलाने, शिक्षामित्र से शिक्षक बने लोगों से पुरानी पेंशन विकल्प भरवाने आदि मांगें प्रमुख हैं। बैठक में अवनीश चौहान, राजकिशोर शुक्ल, अनुपम मिश्रा, सत्यभामा राठौर, राजेश कुमार, श्याम सिंह, निर्देश गंगवार, केपी सिंह, बलवीर सिंह, शाहिद, इसरार, चंदन, सुशील माथुर, फहीम उल्लाह, अजय कटियार, अविनाश कुमार, आओम सिंह चौहान, गजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बैठक में उठा मुद्दा
