दिल्ली-एनसीआर में अगले 24 घंटे बाद बारिश होने जा रही है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी बुधवार की रात से पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक्टिव हो रहा है, जिसके असर से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी होने की संभावना है. बारिश की चपेट में दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब भी रहेंगे. होली के दिन भी कई इलाके बारिश में भीगेंगे. होली पर भी इसका प्रभाव रहेगा.
होली का त्योहार शुक्रवार 14 मार्च को है. होली पर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, होली वाले दिन दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में गरज के साथ बारिश होने की आशंका बनी हुई है, इनमें आगरा, अलीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, एटा, कासगंज, मथुरा, बदायूं, बरेली जिले प्रभावित होंगे. इसके अलावा हरियाण, पंजाब और राजस्थान में भी होली के दिन बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली-NCR में बारिश
दिल्ली-एनसीआर में बादलों की आवाजाही से मौसम सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक यहां बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. 13 से 15 मार्च तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना है. हालांकि, बादल छाए रहेंगे और बारिश हल्की बूंदाबांदी वाली हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है. बुधवार को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके बाद मौसम बदलने से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने लगेगी.
यूपी में कल से बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार यूपी में आज मौसम साफ रहेगा। इस दौरान 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। 13 मार्च से प्रदेश में बारिश की दस्तक होने वाली है। गुरुवार को पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने वाला है। साथ ही प्रदेश के दोनों हिससों में 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।
16 मार्च से फिर साफ होगा मौसम
यूपी में 14 मार्च को भी पश्चिमी हिस्से में बारिश और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि इस दौरान तेज हवाएं प्रदेश में चलने के आसार नहीं है। 15 मार्च को यूपी में पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है। जिसके बाद 16 मार्च से मौसम फिर से साफ हो जाएगा।
यूपी में अभी से सताने लगी गर्मी
यूपी में मार्च के दूसरे सप्ताह में भी धूप तेवर दिखाने लगी है। दिन में धूप की तपिश से लोग असहज होने लगे हैं। साथ ही तापमान भी लगातार ऊपर चढ़ रहा है। मंगलवार को सबसे गर्म जिला झांसी रहा। जहां का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, आगरा और हमीरपुर का अधिकतम तापमान भी 35 डिग्री के पार दर्ज हुआ। प्रदेश की राजधानी में भी होली तक तापमान 35 डिग्री के पार जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 से 4 दिनों तक तापमान के बढ़ने का सिलसिला जारी रहने वाला है।