आज 12 मार्च बुधवार का आलू भाव,आज सातनपुर आलू मंडी में आमदनी लगभग 50 मोटर रही,भाव में आज भी 50 रुपए उछाल के साथ गड्ड आलू 851 से 1011 रुपए हाईब्रिड छट्ठा आलू 1101 से 1311 रुपए कुंतल , आलू 3797 व चिप्सोना 1201 से 1421 रुपए व लाल हालैंड 1501 से 1651 रुपए और फुलवा 1801 से 2001 रुपए कुंतल में बिक्री हुई , बाहरी मंडियों से मांग और कोल्ड की खरीद के चलते बिकवाली अच्छी रही । कोल्ड स्टोरेज खाली रहने की संभावना से कुछ कोल्ड मालिक पंजाब से ट्रकों द्वारा आलू ला रहे हैं ।
12 मार्च बुधवार का आलू भाव 1651 रुपए कुंतल
