यूपी के संभल जिले में होली के दिन चौपाई के जुलूस मार्गों पर पड़ने वाली मस्जिदों को लेकर प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। होली की चौपाई के जुलूस वाले रास्ते में पड़ने वाली जामा मस्जिद समेत 10 मस्जिदों को पन्नी और तिरपाल से ढका जाएगा। एएसपी श्रीशचंद्र ने यह जानकारी दी है।
.jpg)
उधर,संभल DM राजेंद्र पेंसिया ने त्यौहारों से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर कहा, “…शांति समिति की बैठकें की गई हैं… 27 QRT बनाई गई हैं, हमने 6 जोन और 29 सेक्टर बनाए हैं, प्रत्येक में मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं… फिलहाल पूरी तरह शांति है, हमने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं। प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने क्षेत्र में भ्रमण करने को कहा गया है और त्रिस्तरीय सुरक्षा के लिए PAC बटालियन तैनात की गई है… 250 CCTV कैमरे लगाए गए हैं, इसके अलावा 100-150 और लगाए गए हैं, ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है…”
संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) केके विश्नोई ने बताया कि कुल 49 अतिसंवेदनशील स्थलों को चिन्हित किया गया है इन सभी स्थानों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी प्रकार की जबरदस्ती को बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यदि कोई व्यक्ति जबरन किसी को गुलाल लगाता है या किसी के साथ अभद्रता करता है, तो उसे तुरंत पुलिस चौकी में रिपोर्ट करनी चाहिए. पुलिस ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई करेगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसपी केके विश्नोई ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग त्योहार को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि होली का उत्सव दोपहर 2.30 बजे तक मनाया जाए और उसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग जुम्मे की नमाज अदा करें. इससे कोई भी धार्मिक आयोजन प्रभावित नहीं होगा और समाज में शांति व सद्भाव बना रहेगा.
बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुचारू बनाए रखने को तैनात की गई कर्मचारियों की टीम
होली के मौके पर बिजली व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विभाग की ओर से प्रयास शुरू किए गए हैं। इसके लिए विभाग की ओर से अधिकारियों द्वारा प्रत्येक उपकेंद्र पर कर्मचारियों की गैंग को तैनात किया गया है, जिससे किसी भी प्रकार के फाल्ट या अवरोध उत्पन्न होने पर उसे तत्काल सही कराया जा सके।
ढीले तारों को सही कराया
वहीं उपकेंद्र प्रभारी अवर अभियंता को भी निरंतर स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही नीचे लटक रहे ढीले तारों को सही कराने, सड़क किनारे लगे पोल की स्थिति को देखने, सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मरों को गार्डिंग कराने तथा कंट्रोल रूम स्थापित कराते हुए वहां पर शिफ्टवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के लिए कहा गया है।