अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। बदायूं मुख्य मार्ग पर बाबू फैमिली ढाबा के निकट गुरुवार सुबह तेज रफ्तार कन्टेनर व ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत हो गयी। जिससे ट्रैक्टर पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार जनपद शाहजहांपुर के जंगल बेहटा निवासी सचिन अपने ट्रैक्टर पर दो ट्रालिया एक साथ जोडक़र आलू लोड करके फर्रुखाबाद सातनपुर मंडी जा रहा था, तभी अचानक सामने से आ रहे कन्टेनर में ट्रैक्टर जा घुसा। कन्टेनर के चालक फहीम निवासी डींगरपुर मुरादाबाद कन्टेनर को बांगरमऊ उन्नाव से लेकर अपने घर मुरादाबाद जा रहा था। चालक फहीम ने बताया कि हम अपनी साइड जा रहा था, तभी अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर आ घुसा। जिससे जाम लग गया। जानकारी होते ही थानाध्यक्ष मोनू शाक्य पुलिस बल के साथ पहुंच गयी। ट्रैक्टर को किनारे करवाकर जाम खुलवाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
कन्टेनर और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत, ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे
