नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। मेरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेहटा मुरलीधर निवासी आर सिंह पुत्र रामशरण ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि वह अपनी ननिहाल सलेमपुर आया था।सलेमपुर निवासी अमोद कुमार पुत्र नरसिंह पर मेरे रुपए उधार थे। जिसका तगादा मैंने अमोद कुमार से किया। इसी बात को लेकर अमोद कुमार, मुकेश कुमार, कपूर, श्रीदेवी, जलिफा आदि लोगों ने लाठी-डंडो से मारपीट कर घायल कर दिया। जिससे मेरा सिर फट गया। बचाने आयी मां रामकुमार व पत्नी को पीटा। परिजनों ने उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन दिया।