Headlines

दूषित मिठाइयों व केमिकल युक्त रंगों का न करें इस्तेमाल: डा0 शोभित शाक्य

कंपिल, समृद्धि न्यूज। होली के अवसर पर बाहरी खानपान के चलते बीमारियों के बढऩे की आशंका भी बढ़ जाती है। दूषित मिठाई, दूषित पकवानों के सेवन से पेट सम्बंधित बीमारियां उल्टी, दस्त की सम्भावना भी बढ़ जाती है। वहीं केमिकल युक्त रंगों से भी एलर्जी वाले मरीजों को बेहद सावधानी बरतनी चाहिए। बाजार मे उपलब्ध मावा के सेवन से बचना चाहिए। यह सेहत के लिए बेहद खतरनाक है। इससे बीमारियां बढ़ती है। सम्भव हो तो घर पर तैयार मावा या अच्छी दुकान से खरीदकर ही घर में पकवान बनवाये।
कायमगंज चिकित्साधिकारी डॉ0 शोभित शाक्य बताते है की त्यौहारी सीजन में दूषित मिठाईयों का सेवन न करें। घर पर तैयार शुद्ध मावा से ही घर पर गुझिया बनवाये। घर का तेल या ब्रांडेड तेल का ही इस्तेमाल करें। बाजार की खुली में रखी वस्तुएँ फल, मिठाई आदि से परहेज करे। इससे आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। उल्टी, दस्त या पेट सम्बंधित अन्य बीमारियां हो सकती है। वही केमिकल युक्त रंगों की जगह हर्बल रंगों से होली खेलने की सलाह दी है। एलेर्जी वाले मरीजों को बेहद परेशानी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *