Headlines

बलूचिस्तान में दूसरी बार पाक सेना पर हमला

बलूचिस्तान में 24 घंटे में दूसरी बार पाकिस्तानी सेना पर हमला हुआ है. इस हमले में कई जवान घायल हो गए हैं जबकि कइयों के मारे जाने की भी खबर है. पाक सेना पर यह हमला केच जिले में हुआ है. हमलावरों ने पाक सेना के काफिले पर बम से हमला कर दिया.

बलूच सेना ने कल यानी शुक्रवार को पाकिस्तान के बंधक बनाए गए सभी 214 जवानों को मार डाला था. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना को कैदियों की अदला-बदली के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. मगर पाक सेना और शहबाज सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया. उनकी जिद की वजह से 214 सेनिकों की मौत हुई है.

पाक सेना का ऑपरेशन खत्म होने का दावा

पाक सेना ने कल बयान जारी कर कहा था कि बलूचिस्तान ट्रेन हमले में मारे गए 26 बंधकों में से 18 सुरक्षाकर्मी थे. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि सेना के अभियान की शुरुआत से पहले उग्रवादियों ने 26 बंधकों को मार डाला था. 18 सुरक्षाकर्मी के अलावा तीन अन्य सरकारी अधिकारी और पांच नागरिक शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *