नासा और स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष में पिछले साल से फंसे हुए अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने के लिए क्रू-10 मिशन लॉन्च किया। क्रू-10 मिशन पर ड्रैगन अंतरिक्ष यान ले जाने वाला फाल्कन 9 रॉकेट ने नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरी। विलियम्स और विल्मोर जून 2024 में ISS के मिशन पर गए थे।
तमाम अटकलों के बाद सुनीता विलियम्स को वापस पृथ्वी पर लाने का मिशन लॉन्च हो चुका है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो 3 दिन बाद सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर की धरती पर वापसी होगी. सुनीता विलियम्स को वापस लाने वाले इस मिशन को क्रू-10 नाम दिया गया है, जिसमें कुल 4 एस्ट्रॉनॉट शामिल हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि सुनीता की पृथ्वी पर सुरक्षित लैंडिंग कैसे होगी?
सुनीता विलियम्स की घर वापसी के लिए इलॉन मस्क का फॉल्कन 9 रॉकेट, ड्रैगन कैप्सूल और उसमें मौजूद 4 एस्ट्रॉनॉट को लेकर उड़ान भर चुका है. फाल्कन 9 रॉकेट ने अमेरिका के फ्लोरिडा में मौजूद केनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरी, जिसके कुछ घंटे बाद ड्रैगन कैप्सूल रॉकेट से अलग हो गया. ड्रैगन कैप्सूल ISS की तरफ 28,200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. आज रात ड्रैगन कैप्सूल में मौजूद क्रू-10 ISS पर पहुंचेगा. ड्रैगन कैप्सूल को सबसे पहले ISS पर डॉक किया जाएगा.
19 मार्च तक सुनीता पृथ्वी पर वापस लौटेंगी
डॉकिंग के बाद ग्रीन सिग्नल मिलने पर अंतरिक्षयात्री ISS में पहुंचेंगे. ये अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथियों से हैंडओवर लेंगे. इसके बाद सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर कैप्सूल में वापस आएंगे. ड्रैगन कैप्सूल की स्पेस स्टेशन से अनडॉकिंग होगी और ये पृथ्वी की तरफ वापस चलना शुरू कर देगा. अनुमान के मुताबिक ड्रैगन कैप्सूल को धरती पर वापस आने में करीब 4 दिन का वक्त लग सकता है. ऐसे में माना जा रहा है कि 19 मार्च तक सुनीता पृथ्वी पर वापस लौटेंगी.