वाराणसी जिला कारागार के जेल अधीक्षक पर वहीं तैनात महिला डिप्टी जेलर ने गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला अधिकारी का कहना है कि जेल अधीक्षक ने उनके साथ अभद्रता और बदसलूकी की. इस दौरान ये भी आरोप लगाया कि जेल अधीक्षक कारागार परिसर में कर्मचारियों के सामने अश्लील टिप्पणियां करते हैं और अनुचित व्यवहार करते हैं.
‘तीन साल पहले कांस्टेबल से डिप्टी जेलर बनी. बहुत खुश थी, लेकिन पिछले डेढ़ साल से इस राक्षस (जेल अधीक्षक उमेश सिंह) ने जीना हराम कर रखा है. इसके रहते जेल में कोई महिला अधिकारी सुरक्षित नहीं है’ वाराणसी जिला जेल की डिप्टी जेलर मीना कनौजिया ये कहकर रोने लगती हैं. मीना कनौजिया ने बताया कि मेरे पहनावे को लेकर और दूसरी वजहों को लेकर जेल अधीक्षक उमेश सिंह छिंटाकशी तो किया करते थे लेकिन उनके घर पर बुलाने पर मेरे इंकार करने के बाद तो इंतहा हो गई है.
डिप्टी जेलर ने जेल अधीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप
डिप्टी जेलर ने कहा कि उमेश सिंह कहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद चुनाव लडूंगा और जेल मंत्री बनूंगा. तब जिन लोगों ने मेरे खिलाफ आरोप लगाए हैं उनके साथ मैं वैसा ही सलूक करूंगा. मेरे खिलाफ शासन, प्रशासन और मुख्यालय कुछ नहीं करेगा. डिप्टी जेलर ने कहा कि जेल अधीक्षक को ये लग गया कि इसके रहते जेल में मनमानी नहीं हो पाएगी तो उसकी प्रताड़ना और बढ़ गई. मैं शासन से यही कहना चाहती हूं कि मेरा और इनका (जेल अधीक्षक उमेश सिंह) दोनों का ट्रांसफर यहां से कर दिया जाए.