आरोपियों ने दी धमकी, अगर पुलिस घर आई तो गोली मार देंगे
पुलिस ने तीन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में दर्ज किया मुकदमा
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम हंसापुर गोराई निवासी रविन्द्र पुत्र रघुवर दयाल ने गांव के ही वीरेंद्र पुत्र रघुवर, सौरभ, सचिन पुत्रगण वीरेंद्र आदि के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा 14 मार्च को आरोपियों द्वारा डीजे बजाया गया। दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार कुछ समय बाद आरोपी घर के समाने गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर ईट पत्थरों से हमला कर दिया। आरोपियों ने धमकी देकर कहा अगर पुलिस घर आई तो अंजाम अच्छा नहीं होगा, गोली मार देंगे। आरोपियों की धमकी से घबराए पीडि़त ने तीन लोगों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उधर शमसाबाद थाना पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
डीजे बजाने को लेकर गाली-गलौज, विरोध करने पर ईंट पत्थरों से किया हमला
