होली के दिन 14 मार्च को लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का जहां एक तरफ बॉडीगार्ड से डांस करवाने का वीडियो वायरल हुआ.
वहीं, दूसरी तरफ बिना हेलमेट के स्कूटी चलाने का भी एक वीडियो सामने आया है. अब पुलिस ने इस पर एक्शन लिया है. तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर बिना हेलमेट के स्कूटी चलाई. इसी के बाद अब ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट पहने स्कूटी चलाने की वजह से तेज प्रताप यादव का 4 हजार रुपये का चलान काटा है. साथ ही बताया गया है कि स्कूटर का इंश्योरेंस और प्रदूषण प्रमाणपत्र भी समाप्त हो गया था.
किन चीजों के लिए कटा चालान?
ट्रैफिक पुलिस ने तेज प्रताप यादव का 4 हजार रुपये का चालान काटा है. इन 4 हजार रुपये के चालान में 1000 रुपये का चालान हेलमेट नहीं पहनने, 2000 का चालान इंश्योरेंस और 1000 रुपये का चालान पॉल्यूशन खत्म होने की वजह से लगाया है.
Patna, Bihar: Traffic Police Inspector Brijesh Kumar Chauhan says, "A photo that went viral on social media revealed that a scooter (BR 01 AY 1782) was being driven without a helmet. Upon verification through the Challan Machine, it was found that both the vehicle's insurance and… pic.twitter.com/0dXQdqgbim
— IANS (@ians_india) March 16, 2025
होली पर वीडियो हुआ वायरल
होली पर तेज प्रताप यादव का एक और वीडियो वायरल हुआ था. जिस में अपने आवास पर होली अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान वर्दी में खड़े अपने बॉडीगार्ड दीपक का नाम लेते हुए उन्हें ठुमका लगाने यानी डांस करने के लिए कहा था. साथ ही यह भी कहा था कि अगर डांस नहीं करोगे तो सस्पेंड कर दिया जाएगा. इसी के बाद बॉडीगार्ड ने वर्दी में डांस किया. इसी को लेकर अब पटना पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने सिपाही दीपक पर एक्शन लिया है. दीपक को तेज प्रताप की सुरक्षा से हटा दिया है और बॉडीगार्ड को लाइन हाजिर भी कर दिया गया है.