छिबरामऊ कन्नौज पूर्व विधायक के निजनिवास ग्राम_निजामपुर में #होली_मिलन_समारोह हुआ. समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव के ग्राम निजामपुर निवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव ने कहा की होली आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए सभी लोग आगे बढ़े होली का त्योहार हम लोगों को मिलने का कार्य करता है भाजपा ने होली को भी दो भागों में बांट दिया है भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश व केंद्र सरकार हिंदू मुस्लिम के बीच एक खाई बनाने का कार्य कर रही है समाजवादी पार्टी हिंदू मुस्लिम सिख इसाई के साथ समान व्यवहार करते हुए कहां है सभी सम्मान सपा में सुरक्षित हैइस मौके पर कक्कू चौहान राजू यादव तालग्राम चेयरमैन जानू खान अंकुर यादव लालू अंशू पाल वरिष्ठ सपा नेता तालिब नगर उपाध्यक्ष सलीम खान नगर उपाध्यक्ष सब हुसैन अर्पित शुक्ला उपाध्यक्ष निजाम खान नगर सचिव भाई मोहम्मद नसीमुद्दीन सहित तमाम समाजवादी साथी मौजूद रहे।