सपा नेताओं ने पहुंचकर दी बधाई और किया सम्मानित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भोजपुर विधानसभा के ग्राम खेरे नगला ग्राम सभा कैटहा में भारत सिंह राजपूत के बेटे आयुष का चयन ईडी में सहायक प्रवर्तन के रूप में नियुक्ति होने पर गांव में उल्लास के माहौल में होली का त्यौहार मनाया गया। गांव का बेटा जो की मध्यम वर्गी परिवार से हैं उसने गांव का नाम रोशन कर दिया। सोमवार को पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने आयुष के घर पहुंचकर उसको मिठाई खिलाकर व शाल उड़ाकर एवं सरस्वती मां की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। सपा विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव ने आयुष के पिता भारत सिंह को अंगवस्त्र उड़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सिराजुल अफाक मुन्ना, छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव लक्ष्मीकांत, प्रो0 मनमोहन राजपूत, डॉ0 हेमंत राजपूत, हर्षवर्धन राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।
भोजपुर के आयुष का ईडी में सहायक प्रवर्तन पद पर चयन
