Headlines

डीएम ने समाधान दिवस में सुनीं समस्यायें, छत्तीस प्रार्थना पत्र आये

पांच शिकायतों का मौके पर किया गया निस्तारण
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। होली के पर्व के कारण जो समाधान दिवस शनिवार को होना था, उसे आज सोमवार को तहसील सभागार में किया गया। समाधान दिवस की अध्यक्षता जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने की और जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कुल 36 प्रार्थना पत्र आए। जिसमें राजस्व विभाग से 12, पुलिस विभाग से ०७, विकास विभाग से ०७, विद्युत विभाग से 2, चकबंदी विभाग से ०१ के साथ अन्य ०७ शिकायतें आयीं। जिसमें से ०5 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिसमें राकेश चंद्र ने शिकायत की की लभेड़ा संपर्क मार्ग अमृतपुर तक क्षतिग्रस्त है। जिससे आवागमन में दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। खंडौली निवासी ओम प्रकाश ने तालाब में गोबर मिट्टी डालने से रोकने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। रामकली पत्नी रामेश्वर निवासी बेहटा ने अपने आवास की मांग की। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर प्रभारी डॉक्टर गौरव राजपूत ने 170 मरीजों को दवा वितरण की तथा टाइफाइड की 14, मलेरिया की 16, शुगर की 46, बलगम की 12 जांचें कीं।

अग्निशमन केन्द्र्र व राजकीय औद्योगिक संस्थान का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी द्वारा समाधान दिवस के बाद राजकीय औद्योगिक संस्थान दौलतपुर चकई अमृतपुर का निरीक्षण कर उपकरणों व यंत्रों को देखा व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अग्निशमन केंद्र्र दौलतपुर चकई का भी निरीक्षण किया। जिसमें पहुंचकर आवास, बिल्डिंग आदि का निरीक्षण किया। पानी की टंकी को देखा। जिसमें पाया कि जो सीढिय़ां लगाई गई थीं उनसे गिरने का खतरा है। जिसको लेकर संबंधित को जांच के निर्देश दिए। समाधान दिवस पर उप जिला अधिकारी अतुल कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अरविंद मिश्र, सीएमओ अवनींद्र कुमार, तहसीलदार कर्मवीर सिंह, नायब तहसीलदार अनवर हुसैन, खंड विकास अधिकारी सुनील जायसवाल समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। जिला अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से आने वाले प्रार्थना पत्रों को जांच कर निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही स्वामित्व योजना के तहत (घरौंनी) विरासत गृह अनुदान के कार्ड वितरण किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *