Headlines

दबंगों ने रात्रि में दरवाजा खुलवाकर पीडि़त के साथ की मारपीट

मौके पर जांच करने गयी पुलिस के साथ भी की अभद्रता
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। दबंगों ने मोहल्ले के ही युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। पीडि़त ने थाना पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज में दिनांक 15 मार्च को चिकन वाली गली निवासी राजेश कुमार पुत्र बहादुरलाल से सोनू राठौर, बीनू राठौर पुत्रगण हरिनाथ सिंह राठौर की कहासुनी हो गयी थी। इस दौरान मारपीट भी हो गयी थी। जिसकी तहरीर पीडि़त ने दूसरे दिन लिखित रुप से थाने में दी थी। उसी दिन रात करीब १२ बजे मोनू राठौर व बीनू राठौर अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल से आए और राजेश पुत्र बहादुर लाल निवासी चिकन वाली गली का दरवाजा खुलवाकर उनके साथ जमकर मारपीट की। जिसमें राजेश घायल हो गया। राजेश को लेकर परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को लिखित तहरीर दी गई, लेकिन घटना को दो दिन हो चुके हैं, लेकिन पीडि़त की अभी तक एनसीआर दर्ज नहीं की गई और बार-बार थाने से टरकाया जा रहा है। पीडि़त 16 मार्च को सुबह थाने पहुंचा, तो उसको थाने में काफी समय तक हवालात में बैठाया गया। जब घटना की सच्चाई थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी को पता चली, तो उन्होंने राजेश को छोड़ दिया। जब थाना पुलिस के ही सिपाही जय किशोर ने घटना के बारे में सही-सही बताया और कहा दबंगों ने पुलिस के साथ भी गलत व्यवहार किया। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो दबंगों ने पुलिस के साथ भी गाली-गलौज किया। बताते चलें कि कुछ पुलिस वाले दबंगों को शरण दिए हुए हैं। चिकन वाली गली में दबंगों की वजह से किसी भी दिन कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *