फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। टेंपो की टक्कर से बाइक सवार नाती व वृद्धा की मौत हो गयी। घटना के बाद टेंपो चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टेंपो व बाइक को अपने कब्जे में लेकर चौकी ले गयी।
जानकारी के अनुसार सोमवार को टेम्पो और बाइक की आमने सामने भिड़़ंत होने से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये। घायलों को लाइफ लाइन अस्पताल स्थित छोटी जेल में भर्ती कराया गया। जहाँ पर घायल बच्चे अनुराग पुत्र मनोज उम्र लगभग 8 वर्ष व बच्चे की दादी कमला देवी उम्र 52 लगभग साल निवासी खैम रेगाई की अस्पताल में मौत हो गई। सूत्रों से पता चला की कमला देवी पत्नी राधेश्याम निवासी मोहद्दीपुर दरियावगंज थाना जहानगंज अपने मायके खैम रेगाई अपनी मामी के यहां आई हुई थी। यह लोग खैम रेगाई से फतेहगढ़ की तरफ जा रहे थे, तभी दुर्गा गेस्ट हाउस के पास फतेहगढ़ की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे टेंपो चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और टेंपो छोडक़र मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना याकूतगंज चौकी इंचार्ज राहुल और दीवान राजकुमार और दीवान सतीश मौके पर आये और टेम्पो तथा बाइक को अपने कब्जे में लेकर चौकी ले गये।
बाइक और टेंपो की आमने-सामने भिड़ंत में नानी व नाती की मौत
